जसवंतपुरा। 68वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल और नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कामयाबी पर शनिवार को विद्यालय में सभी स्टाफ और ग्रामीणों ने खेल प्रतिभाओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया। 68वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली से कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमे रग्बी फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में 17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा और छात्र दोनों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रग्बी फुटबॉल 19 वर्ष की छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग में पावली के छात्र उपविजेता रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली से इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया और 4 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस पूरी प्रतियोगिता में कुल 27 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली के 25 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ था। इस प्रकार कुल 52 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ।
इस दौरान खिलाड़ियों के स्वागत के लिए गांव में विजय जुलूस निकाला गया। समारोह में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पुनिया, व्याख्याता किरीट दवे, गिरीश कुमार, निर्मला विश्नोई, श्रवण विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक राजू राम विश्नोई, पीरा राम चौधरी, चेना राम, अब्दुल रऊफ शेख, अशोक कुमार, कृष्ण प्रजापत, चुना राम, गिरिराज कुमार, संदीप पनीगर, पावली सरपंच करता राम, जेठा राम समेत सैकड़ों ग्रामीण, विधार्थी, और स्टाफ के कार्मिक उपस्थित रहे।