रेलमगरा (Rajsamand) उपखंड क्षेत्र के कोटडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के प्रारंभ होने के अवसर पर कोटड़ी ग्राम पंचायत में पथ संचलन निकला। कोटड़ी मण्डल के 6 गांवों के स्वयंसेवक गणवेश में लयबद्ध तरीके से अनुशासन के साथ घोष की स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का मार्ग में कई जगह सामाजिक संगठनों व ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। खण्ड संघचालक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोटड़ी मण्डल की 2 शाखाओं के 81 स्वयंसेवकों ने संचलन में भाग लिया। संचलन में 4 वाहिनियां रही, जिसमें ध्वज वाहिनी व घोष पथक आकर्षण का केन्द्र रहा, शिशु स्वयंसेवकों को संचलन करते देख ग्रामवासियों में उत्साह का वातावरण रहा। संचलन सायं 6 बजकर 50 मिनट पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान कोटड़ी से प्रारंभ हुआ जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुवे पुनः विद्यालय परिसर में पहुंचे एव 40 मिनट में 3 किलोमीटर का मार्ग तय किया। अंत में खण्ड संघचालक जगदीश चन्द्र शर्मा ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया व शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन का विषय समझाया। आगामी 30 सितंबर 2025 को कोटड़ी ग्राम में होने वाले विजयादशमी उत्सव की जानकारी भी स्वयंसेवकों को दी गई। दरीबा चौकी प्रभारी के साथ मय पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत