
पाली (Pali) योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा स्थापित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पाली के आयुर्वेद, स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 31 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 32 वे जिला स्तरीय स्थापना दिवस महोत्सव पर पाली में सोमवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पंतजली योगपीठ पाली के संयुक्त तत्वावधान में पिंजरा पोल गौशाला केरिया दरवाजा धर्मपुरा में योग, हवन एवं वैदिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के योग प्रेमियों ने उत्साह से भाग लिया।पतंजलि योग पीठ जिला प्रभारी अम्बालाल सोलंकी ने बताया कि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पाली संयोजक रणजीत जैन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में वैदिक विद्वान पं घेवरचन्द आर्य के ब्रह्मात्व में आचार्य हनुमान जांगिड़ द्वारा ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के बाद वेद मंत्रों के सस्वर गान से हवन करवाया गया जिसमें उपस्थित यज्ञ प्रेमियों ने आहुतियां प्रदान कर विश्व शांति और राष्ट्र में सबके स्वास्थ्य और खुशहाली की मंगलकामना की गई। हवन के पश्चात उपस्थिति जनों ने यज्ञ की अग्नि के समक्ष नियमित योग करने और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प लिया। इससे पूर्व जिला प्रभारी सोलंकी द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सूक्ष्म और शारीरिक योग क्रियाओं का अभ्यास किया ।रणजीत जैन ने कहां की भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने अपनी स्थापना के सफलत 31 वर्ष पूर्ण कर राष्ट्र को निरोग एक स्वास्थ्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ट्रस्ट के प्रचार-प्रसार और स्वामी रामदेव जी के तप का ही प्रभाव है की देश की जनता स्वदेशी और योग के प्रति जागरूक हो रही हैं। अम्बालाल सोलंकी ने पंतजली योगपीठ की गतिविधियां के बारे में बताया की योग पीठ द्वारा शहर के पिंजरा पोल गौशाला स्थित हाल में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक निःशुल्क योग कक्षाएं आयोजित कर शहरवासियों को योग सिखाया जा रहा है। जिसमें योग प्रेमी योग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।इस अवसर पर मनोज कल्ला, राणमल जैन, गोविंद डावा, जितेन्द्र पटेल, कन्हैयालाल रांकावत, नरेंद्र माछर, किशनलाल सिरवी, मोतीसिंह गिरादडा, नितिन सिंघवी, अनिल, रौनक, शोभा देवी, हर्षिता कुमावत, गायत्री बेन, हंसा बेन, प्रियका कुमावत सहित कई जने मौजूद रहे।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
