दिव्यांग सेवा समिति पाली (Pali) के दिव्यांग जनों ने बजट 2026 को जनहितकारी और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से समिति संस्थापक संचालक घेवरचन्द आर्य पाली के नेतृत्व में दिव्यांगो के हित में 10 सूत्री मांग का बजट में प्रावधान करने का मुख्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन दिया गया जिसमें बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्तियो की देय पेंशन 1250/- प्रतिमाह से बढ़ाकर 3500/- पेंशन देने, दिव्यांग जनों को 20 हजार रुपये तक के उपकरण के लिए नकद राशि देने, राजकीय अनुदानित निजी जन सहभागिता योजना के लिए संचालित आवासीय संस्थानों के मेस भत्ते की तरह दिव्यांग जनों को 3500/- प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की गई। कार्यवाहक अध्यक्ष जालम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि निःशुल्क स्कूटी योजना में आयु सीमा में परिवर्तन कर 18 से 65 वर्ष करने और दिव्यांगता का प्रतिशत बढ़ाकर केवल 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जनों को ही स्कूटीयां देने, और 40 40 प्रतिशत फर्जी सार्टिफिकेट लगाकर स्कूटिया प्राप्त करने वालों का भोतिक सत्यापन करने तथा ऐसे दिव्यांगो का मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने, 70 प्रतिशत से अधिक जो दिव्यांग जन जो चलने फिरने फिरने में असमर्थ है उनको अपनी आवश्यकता अनुसार इलेक्ट्रोनिक व्हील चेयर देने, और 60-70 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग वृद्धजनों को घर पर ही निशुल्क ईलाज और दवा उपलब्ध कराने, प्रत्येक दिव्यांग को उसकी योग्यता और कार्य क्षमता अनुसार उसके निवास के आस पास रोजगार उपलब्ध करवाने, तथा ग्रामीण दिव्यांग नागरिकों के लिए पंचायत स्तर पर स्थायी डिजिटल/सेवा कार्य व निश्चित मानदेय की व्यवस्था करने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम के उत्पीड़न करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई या नियंत्रण व स्पष्ट दिशा-निर्देश बजट में शामिल करने, ग्राम पंचायत के वार्ड पंच से विधायक और सांसद तक दिव्यांग को राजनीतिक में आरक्षण देने का प्रावधान करने की मांग की गई।इस अवसर पर संस्थापक संचालक घेवरचन्द आर्य, कार्यवाहक अध्यक्ष जालम सिंह राजपुरोहित भावरी, सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा, उपाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा, रोहट ब्लाक अध्यक्ष बीजाराम पटेल, जेतारण ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमावत, वरिष्ठ सदस्य सोहनराज बपोली, घीसूलाल सिरवी, कमलादेवी सिरवी, भंवरलाल रानी, जगदीश अटपडा, महेंद्र अटपडा, रूपाराम मीणा, हेमन्त मेघवाल गुडा श्यामा, पारसमल, मानाराम पटेल, संजय जोशी, प्रकाश जोशी, अनिल, रमेश, शारदादेवी, लीलादेवी, निषा, सुनिता सहित कई दिव्यांग जन मोजूद रहे।
रिपोर्ट- घेवरचन्द आर्य
