
पाली (Pali) विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली, श्री विश्वकर्मा महिला मण्डल एवं श्री जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री विश्वकर्मा जी के प्राचीन मंदिर, प्यारा चोक की मंदिर प्रतिष्ठा के दसवें वार्षिकोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें समाज बंधुओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पिड़वा ने बताया कि सोमवार को प्रातः 6.45 बजे से 7.30 बजे तक पं विशाल जोशी द्वारा हवन अनुष्ठान का करवाया गया। 9.41 बजे लाभार्थी भुराराम पुत्र सोनाराम छड़ियां परिवार मालगढ़ हाल पाली की और से बैण्ड की स्वर लहरियों और ढोल नगाड़े की थाप के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति में आहुतियां प्रदान कर विश्वकर्मा भगवान की महाआरती कर सभी के सुख, स्वास्थ्य और मंगल की कामना की गई । उपस्थित समाज बधुओं को समाज की और से प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर मोहनलाल नागल, मदन जालुडीयां, भंवरलाल सायल, बाबूलाल नागल, चंपालाल नागल , रामलाल दायमा, गंगाराम , नारायण जोपिग, सूर्य प्रकाश, अशोक, चेतन, प्रमोद, महिला मंडल से राजरानी देवी, तरुणा देवी , संगीता देवी, सुखी देवी सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
