
Pali। पाली जिले में पुलिस थाना रोहट ने अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम और डोडा पोस्त बरामद किए हैं। जोधपुर रेंज द्वारा चलाए गए अभियान ‘भौकाल’ के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था।
पुलिस थाना रोहट के थानाधिकारी पाना चौधरी और पुलिस थाना डागियावास की प्रोबेशनर आईपीएस आशिमा वासवान की टीम ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। दोनों थानों की टीम ने सटीक जानकारी और योजना के तहत कार्यवाही की, जिसके परिणामस्वरूप 504.350 किलोग्राम डोडा पोस्त और 15.140 किलोग्राम अफीम बरामद किए गए।
इस संबंध में एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि यह कार्रवाई अभियान ‘भौकाल’ का हिस्सा थी, जिसके तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही जारी है और पुलिस तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारियां और नेटवर्क को नष्ट करने के प्रयास में जुटी हुई है। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, जो अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ निरंतर संघर्ष कर रही है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार