पाली (Pali) कारपेन्टर एसोशिएशन पाली के दो वर्षीय चुनाव पूर्व अध्यक्ष ढगलाराम जांगिड़ की देखरेख मे विश्वकर्मा भवन अपना विजय नगर में आम मीटिंग में सर्व सहमति से सम्पन्न हुए। जिसमें जब्बर मल जांगिड़ अध्यक्ष, सुरेश मालवीय उपाध्यक्ष, नेमाराम कुमावत सचिव, ताराचंद मालवीय सहसचिव एवं राजेश मालवीय कोषाध्यक्ष चुने गये।जब्बर मल जांगिड़ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जांगिड़ समाज के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, शिक्षक एवं एंकर रामदयाल जांगिड़, महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ सहित समाज के गणमान्य जनों ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की है की जांगिड के नैतृत्व मे शिल्पकला का महत्व और कलाकारों को उसकी कला का उचित सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर भूराराम जांगिड़, प्रकाश पिंड़वा, अशोक जांगिड़, जगदीश मालवीय, केवल नागल, धनराज पिंड़वा, दुर्गाराम मालवीय, सुरेश पिंड़वा, सुरेश जांगिड़, ढगलाराम ओस्तवाल सहित एसोशिएशन के कई कारपेन्टर बन्धु मोजूद रहे।
रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य
