
Pali: राज्य सरकार द्वारा संचालित “हरियालो राजस्थान—एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पाली जिले में बुधवार को जैतपुरा व फेकारिया गांवों में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने स्वयं भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंत्री चौधरी ने रोहट क्षेत्र के जैतपुरा गांव में मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, “पौधारोपण केवल एक कर्म नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात देने का संकल्प है।”
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और जलवायु संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है, जिससे वर्षा में वृद्धि हो सके और भूमिगत जल स्तर सुधरे। इस अवसर पर रूपावास में भी उन्होंने वृक्षारोपण कर स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
इसी क्रम में फेकारिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अमृता देवी विश्नोई वाटिका के तहत 363 खेजड़ी पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने कहा कि “पौधा लगाना पुण्य है, और अमृता देवी जैसे वृक्षप्रेमियों से प्रेरणा लेकर हर नागरिक को आगे आना चाहिए।”
कार्यक्रम में पूर्व सांसद पुष्प जैन, सुनील भंडारी, सोहनलाल कवाड़, शांतिलाल कवाड़, एडवोकेट नंदकिशोर बंसल, विक्रमसिंह विश्नोई व फगलूराम विश्नोई सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने “वंदे गंगा पखवाड़ा” एवं राज्य सरकार की अन्य हरित पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। जिलेभर में इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी वृक्षारोपण जारी है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी