राजस्थान। सोजत क्षेत्र के ग्राम धंधेडी मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धंधेडी में 68 वीं पाली जिला स्तरीय Handball खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र/छात्रा का रंगा रंग समापन हुआ। संस्था प्रधान और प्रतियोगिता संयोजक जीवन लाल गहलोत ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि सोजत उप प्रधान कन्हैया लाल ओझा , अध्यक्ष ताराचंद परिहार विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य पारसमल,उप प्रधान बिलाड़ा सम्पत लाल,समाज सेवी नारायण लाल रहे।
छात्र वर्ग से 242 एवम 94 छात्राओं ने लिया भाग
शारीरिक शिक्षक नारायण लाल कच्छवाह के अनुसार छात्र वर्ग से 242 एवम 94 छात्राओं ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में धंधेडी की छात्र एवम छात्राएं दोनों टीमें विजेता तथा उपविजेता छात्र दल से मंडला और छात्रा दल से पाचुंडा कला की घोषणा पर्यवेक्षक मंछीराम देवासी द्वारा की गई।
सभी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। वही ग्रामवासियों द्वारा सभी भामाशाहों का बहुमान किया गया। बता दे इस अवसर पर भानाराम देवासी, ,रमेश चंद्र, नथाराम देवासी, मनोहर सिंह,महिपाल सिंह,भंवर लाल जयपाल,गणपत लाल,लक्ष्मण नाथ,जीवाराम देवासी,जगदीश बामणिया शिक्षक ओम प्रकाश सोलंकी,किशनाराम, ओम प्रकाश बंजारा, हेमन्त कुमार चोहान, नीतू कंवर,
सुशीला,नीलेश्वरी, सीमा, देवेंद्र, गनी खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार