Pali। डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पाली के अंबेडकर सर्किल पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पूरा परिसर “जय भीम” के नारों से गूंज उठा और माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मिठाइयों का वितरण किया।
कार्यक्रम में जिले की कई प्रमुख प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। मुख्य अतिथियों में जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा, जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत, तथा मंडल अध्यक्ष सुरेश पवार उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पुखराज, हीरालाल मारू, दिनेश पवार, धीरज नाग, धीरज नागोरा, भरत देवासी, दिनेश पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया और बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन के माध्यम से बाबासाहेब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार