
Pali : “हरियालो राजस्थान अभियान” के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पाली प्रथम द्वारा मंगलवार को कार्यालय परिसर, टैगौर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डुकिया ने पौधारोपण कर की।
इस अवसर पर डुकिया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यालय के आसपास के बच्चों को वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने सभी को न सिर्फ पेड़ लगाने, बल्कि उन्हें सुरक्षित और हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान समस्त कार्मिकों व स्थानीय बच्चों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की भूमिका को समझते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया।
इस सफल आयोजन में अशोक विश्नोई, रतनसिंह सान्दु, ताराचन्द तंवर, धर्माराम सेवदा, नरेन्द्र ग्वाला, निर्मल सिंह और अभय कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम ने न सिर्फ हरियाली बढ़ाने की पहल को आगे बढ़ाता, बल्कि आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का सशक्त संदेश दिया।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी