
Posalia। पुलिस (Police) थाना पालड़ी एम में (जिला सिरोही) पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्री देवाराम, अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही, और श्री पुणेन्द्र शर्मा, वृत्ताधिकारी महोदय वृत शिवगंज के निर्देशन में किया गया। वही थाना स्तर पर टीम का गठन करते हुए श्री मोहनदास, सउनि गय की टीम द्वारा नाबालिग बालक और बालिका के अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त ईको कार (नंबर आरजे 24 सीए 9771) को जब्त किया गया।
दरअसल बता दे प्रार्थी श्री छगनलाल पुत्र नोपाराम माली निवासी खंदरा ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उनके पुत्र कन्हैयालाल की शादी ममता देवी से हुई थी, और उनके दाम्पत्य जीवन में एक पुत्री और एक पुत्र थे। तलाक के बाद, दोनों बच्चे उनके पास रहते थे। घटना के समय, बच्चे स्कूल बस से पोसालिया जा रहे थे, तभी ममता देवी, जो बच्चों की मां होने का दावा करती थी, बच्चों को सामान दिलवाने के बहाने बस से उतारकर अपने साथ ले गई। और अन्य तीन-चार व्यक्तियों के साथ मिलकर बच्चों को जबरदस्ती ईको कार में डालकर अपहरण कर लिया। जिसके बाद प्रकरण पर धारा 137(2), 61(2)(क), बीएनएस 20230 84, जेजे एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
वही आपको बता दे कन्हैयालाल की पत्नी ममता का विधिक रूप से तलाक हो चुका था और दोनों बच्चे उनके दादा-दादी के पास रह रहे थे। ममता ने राकेश नामक अपने मित्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। उन्होंने पहले सभी मुलजिमों को एकत्र किया और ईको गाड़ी किराए पर लेकर शिवरात्रि के बहाने बिशनगढ़ और खंदरा गए। वहां बच्चों की रैकी की गई। जैसे ही बच्चे स्कूल बस में चढ़े, मुलजिमों ने उनका पीछा किया। पोसालिया बस स्टैंड पर ममता ने ड्राइवर से कहा कि वह बच्चों की मां है और उन्हें सामान दिलवाकर वापस लाएगी। इसके बाद उसने बच्चों को बस से उतारकर ईको कार में डाल लिया।
वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मुलजिमों का लोकेशन ट्रेस किया और रामसीन के पास पहुंचे। वहां से करडा थानाधिकारी के साथ संपर्क किया गया और मुलजिमों का वाहन रुकवाया गया। पुलिस टीम ने बच्चों को सुरक्षित पाया और उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंपा। और बाद में, बच्चों को उनके दादा दादी को सुपुर्द किया गया। वही बता दे करीब पांच घंटे की मेहनत और त्वरित कार्रवाई के बाद, पुलिस ने दोनों बच्चों को पूर्ण संरक्षण में लिया और मुलजिमों को गिरफ्तार किया। और साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त ईको कार को भी जब्त किया गया। जागरूक टाइम्स के लिए पोसालिया से चम्पा लाल माली की रिपोर्ट
रिपोर्ट: चम्पा लाल माली