जालोर। International Yoga Day वेदाग्रणी कला एवं सांस्कृतिक संस्थान, क्रीड़ा भारती एवं स्वर्णगिरी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिवस पर होटल विजय पैराडाइज, महिला महाविद्यालय के सामने प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र परमार के द्वारा योग प्रोटोकॉल व एडवांस आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करावाया गया।
वेदाग्रणी कला एवं सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष मधु शर्मा एवं क्रीड़ा भारती के ज़िला मंत्री भागीरथ गर्ग ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 6 दिवसीय निःशुल्क योग एवं एरोबिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है योग प्रशिक्षक पुष्पेंद्र परमार वओमप्रकाश गर्ग द्वारा योग प्रोटोकॉल में सुक्ष्म व्यायाम, वज्रासन, वक्रासन, अर्ध हलासन, सेतुबंधासन, शीर्षासन आदि आसन एंव विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व बंधो का अभ्यास करवाया गया।
ऐरोबिक प्रशिक्षक भावना परमार द्वारा म्यूजिक के साथ एरोबिक्स एक्सरसाइज में पेट की चर्बी, कुल्हो की चर्बी के अभ्यास करवाकर आनंद व लुफ्त उठाया। शिविर में योग्य प्रशिक्षकों के नेतृत्व में आयोजन किया जा रहा है जिसने जालोर शहर के महिला ,पुरुष एवं बालक, बालिका भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती ज़िलामंत्री भागीरथ गर्ग ने कहा कि व्यस्ततम समय में अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा करना अति आवश्यक है अगर हम नित्य अपने जीवन में योग करेंगे तो कभी भी शरीर रोगी नहीं रहेगा ।
योग शरीर के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है। इस अवसर पर विकास जावा, रणजीत सिंह, शैलेश लोधी, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ,गजेंद्र सिंह राजपुरोहित, लक्षिता परमार, कैलाश नाथ, रोहित कुमार,प्राची ,दीपका सेन व हर्षिता सहित खेलप्रेमी मोजूद थे