
जयपुर। सप्त शक्ति कमान ने बुधवार (19 मार्च 2025) को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटिजन फोरम और राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से अंगदान, मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण पर सत्र आयोजित किए। राजस्थान आर्मी पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह पहल कमान द्वारा अपने सैनिकों और उनके परिवारों के समग्र कल्याण और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मनिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान और जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सैनिक और उनके परिवार उपस्थित थे। भावना जगवानी और प्रोफेसर अमला बत्रा ने अंग दान पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए लोगों को इस विषय की बारीकियां समझाई। डॉ. ई.वी. स्वामीनाथन और राजयोगिनी बी.के. चंद्रकला, मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ है। उन्होंने सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य व कुशलता के पहलुओं को बेहतर बनाए रखने के विषय पर प्रकाश डाला ।
सत्रों के दौरान उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए व्यावहारिक उपाय और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। सप्त शक्ति कमान ऐसे कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे सैन्य कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को स्वस्थ और सुखमय जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधन प्राप्त हो तथा जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा