
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के इतिहास में पहली बार जिला कलक्टर प्रतापसिंह एवं जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक शिवहरे द्वारा देशी विदेशी सेलनियों हेतू सुन्दर व्यवस्था की है। प्रसासन द्वारा व्यवस्था को “ऑपरेशन वेलकम” नाम दिया गया है जिसके अंतर्गत लपकागिरी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक पर्यटन स्थल पर ट्यूरिस्ट हैल्प बूथ स्थापित किया गया है। जँहा 24 घंटे सेलानियों की मदद की जाएगी। सम, खूहड़ी सैंड ड्यून्स क्षेत्र में फर्जी होटल/ रिसोट प्रोपर्टीज को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं सोशल मीडिया पर पर्यटकों को जागरूक करने के लिए अभियान चालू किया गया है। ट्यूरिस्ट हैल्प डेस्क का गठन कर मोबाईल नम्बर 7240252526 जारी किए गए है।
“ऑपरेशन वेलकम” के अंतर्गत
होर्डिंग्स एवं बैनर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों, शहर में प्रवेश होने वाले रास्तो, चौराहो, खुहडी तथा सम सैण्डयूज एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो पर लगवाये जावेगें तथा उन पर ट्यूरिस्ट हैल्प डेस्क के मोबाईल नम्बर अंकित किये गये है। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा “ऑपरेशन वेलकम” के पोस्टर का विमोचन किया गया है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
