
राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान हॉकी संघ के निर्देशानुसार राजसमंद जिला हॉकी संघ को आगामी ओपन सीनियर राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इसी के संदर्भ में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को आयोजित आवश्यक बैठक में प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आगामी रणनीति और कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। मिडिया प्रभारी सुरेशचन्द्र भाट ने बताया कि बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस भव्य सीनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अजमेर में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में सहभागिता को लेकर भी चर्चा की गई। इसी बैठक में ओपन सीनियर राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की तिथि तय होगी। सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता को एक यादगार इवेंट बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। राजसमंद में होने वाली यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता स्थानीय खेल प्रेमियों और खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा अवसर होगी। बैठक में राजसमंद जिला हॉकी संघ अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर, सचिव जगदीश पालीवाल, अंकित पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, प्रदीप तैलंग, उमेश बंधु, मोहन कुमावत मेवाड़, विपिन सेन, चंद्रजीत चौधरी, राहुल चौहान, तेजप्रकाश पालीवाल, सचिन गोरवा, सुरेश ढिंढोरिया, सोमेंद्र बंधु, प्रशांत ठाकुर सहित पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
