
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री निंबार्क आश्रम गांधीनगर में श्री निंबार्क सेवा समिति के तत्वाधान में गत एक वर्ष से सात हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक मंगलवार को नियमित चल रहा है। पाठ के एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संत महात्माओं के सानिध्य में सात हनुमान चालीसा पाठ और आरती संपन्न हुई। मंच से संबोधित करते हुए निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म कमाने और मनोरंजन में इतना व्यस्त है कि वह समाज और अध्यात्म को भूल गया है। इस पाठ के माध्यम से हम समाज को एकता और अध्यात्म की चेतना जगाने का प्रयास कर रहे है। इस चेतना जगाने का काम अब भीलवाड़ा के अन्य मन्दिर में भी संभव हो, ऐसा हम प्रयास कर रहे हैं। हाथी भाटा आश्रम के महंत संत दास ने कहा कि हमें गर्व है हम सनातनी समाज के अंग है और सनातन में सबसे सरल और शीघ्र कृपा हनुमान जी ही करते है। कार्यक्रम में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश चंद्र ने कहा कि विश्व को सनातन ही दिशा दे सकता है। सनातन अपने अतिरिक्त अन्य का सहयोग भी करता है। बाकी अन्य तो अपने आप को बढ़ाने और स्वार्थ में लड़ रहे है। आने वाला समय सनातन के विजय का समय है। कार्यक्रम में वर्ष भर नियमित आ रहे आदित्य अजमेरा, हर्ष अजमेरा, ढीला राठी, अनिका काबरा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छोटी हरनी के संत कठिया बाबा, पुर रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पंडित मुरारी पांडे का भी सानिध्य रहा। श्री निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व राजकुमार घीया, महेश जाजू, हरि अग्रवाल, संजीव चिरानिया, लक्ष्मण शेखावत आदि अनेक बंधुओं ने बैठ कर विचार किया कि समाज व विशेष रूप से बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए कोई कार्यक्रम चालू करना चाहिए। इस विचार को साकार करने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जो आज मूर्त रूप में सामने है। पाठ प्रत्येक मंगलवार को ठीक 8.30 बजे आरंभ हो जाता हैं और 9.05 बजे पूर्ण हो जाता है। कार्यक्रम में अशोक मूंदड़ा, सुशील गुप्ता, विनय माहेश्वरी, रोशन सिंह, गोपाल सुखवाल, केसी अरोड़ा, कमलेश, लक्ष्मी नारायण चांडक, अमित काबरा, विनोद ओझा, प्रमोद मानसिंहका, नीलम गुप्ता, पंडित माधव शरण, कुंज बिहारी चांडक, हर्ष राठी, भवानी शंकर जोशी का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल