जसवंतपुरा। पावटी गांव के गोलुआ से नववीं बार कुलदेवी आशापुरा माताजी नाडोल एंव सोनाणा खेतलाजी मंदिर नवाधाम (सारंगवास) के दर्शनार्थ रवाना हुआ पैदल यात्रा संघ का पहला पड़ाव फैदाणी गांव के खेतलाजी मंदिर प्रांगण हुआ। इस दौरान शाम को संघ यहां पहुंचने पर प्रजापत समाज एंव ग्रामीणों द्वारा ढोल धमाकों के साथ पुष्प वर्षा व सोमैया कर भव्य स्वागत किया। रात्रि में एक शाम फैदाणी खेतलाजी के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गायक कलाकार पुनम माली एंड पार्टी भीनमाल की ओर से भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से किया।
इसके बाद भैरूजी घुंघरीया धमकावे… सोनाणा रा खेतल आवोनी…नाच नाच सोनाणा रा भैरू…मारो वीर रमे…म्हारे खेतलाजी भैरू ने खम्मा घणी सहित एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। वहीं नृत्य कलाकार कुलदीप सिंह द्वारा भैरूजी, माताजी सहित अन्य झाकीयां पेश की। कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रांगण को फूल-मालाओं व रंग बिरंगी रोशनियों से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम में महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उपासक भावाराम प्रजापत व लाभार्थियों का स्वागत सत्कार किया गया।
संघ में सैकड़ों श्रद्धालु रवाना
फैदाणी गांव से बुधवार सुबह सैकड़ों श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते, खेतलाजी व आशापुरा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए, जो चांदूर होते हुए रात्रि ठहराव नवी शेरी (रामसीन) में किया जाएगा।