
रानीवाड़ा (Raniwara) एक शाम मामा जी के नाम भजन संध्या का आयोजन, शहर के बाईपास कॉलोनी स्थित मामाजी मंदिर प्रांगण में एक शाम मामा जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार को हुआ। जिसमें भजन कलाकारों में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुत्तिया दी। वही नृत्य कलाकार गुड़िया कुमारी एंड पार्टी द्वारा पेश किए गए। भजन संध्या में डीसा के प्रसिद्ध कलाकार प्रवीण गोरी एवं वंदना प्रजापति ने भजन की शुरुआत गणपति वंदना के साथ की गई। मामा जी कटे सोया रे सरवर नींद में भेरूजी लटियाला लटियाला भेरूजी लटियाल गाना काकरिया मत मार मटकिया फूट जावेगी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें श्रद्धालुओं को जोड़ने पर मजबूर कर दिया। वही कार्यक्रम में बाहर से आए मेहमान ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि भाणा राम बोहरा एवं शारदा विद्या विहार स्कूल के निदेशक सुखराम बिश्नोई का भी स्वागत सत्कार किया गया। वही आज धजा चढ़ाई गई। वह प्रसादी का भी आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों ने प्रसादी का लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मामा जी युवा ग्रुप की ओर से सहयोग किया।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा

 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		