सोजत रोड (Sojat Road) नर्सिंग ऑफिसर वीणा गुप्ता को बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (न्यास), फतेहाबाद द्वारा साहित्यिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवाओं तथा हिन्दी भाषा के प्रति सुदीर्घ योगदान के लिए “विश्व हिन्दी रत्न सम्मान–2026” से सम्मानित किया गया है।इस उपलब्धि पर सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक डॉ. मनोहर सिरवी, डॉ विनोद कुमावत, डॉ कौशल कुमार,थानाधिकारी कमला लौहार, जयनारायण गहलोत ,ढगलनाथ रावल सहित चिकित्सालय स्टाफ ने माला, शाल व साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हिन्दी सेवा को निरंतर आगे बढ़ाने की अपेक्षा व्यक्त की।यह सम्मान सोजत क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया गया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
