भीलवाड़ा (Bhilwara) अंतोदय योजना के अंतर्गत वार्ड 58 में दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसमें पार्षद मधु शर्मा मंडल, अध्यक्ष ऋतु शेखर शर्मा अतिथि थे। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम सिंदूर का पौधा भी लगाया गया और अतिथियों ने ने दीनदयाल को एकात्म मानववाद के विचारों का साधन में आत्मसात बताया तथा समाज के हर वार्ड तक हर योजना अब इसका लाभ मिले यह भी बताया। इस अवसर पर जमादार राकेश आदिवाल, हरि प्रकाश पारीक, कैलाश समदानी, गिरीश बाहेती, दिनेश तिवारी, जेके बिलाल, बृजेश पाठक, प्रेमचंद सेन, पंकज श्रोत्रिय, रामधन धोबी, सत्यनारायण श्रोत्रिय सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल