भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आईएमए हाल भीलवाड़ा में लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी गोस्वामी ने संबोधित करते हुए बताया कि आने वाले समय में जब उन्नत टेक्नोलॉजी से जांच कार्य होगा, तो लोग कुंडली मिलाकर नहीं, बल्कि जांच रिपोर्ट के आधार पर वैवाहिक संबंध स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में जांचों का महत्व और बढ़ेगा, जिससे लैब टेक्नीशियन की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि जांच कार्य की वजह से चिकित्सकों को इलाज करने में आसानी होती है और सभी लैब टेक्नीशियन को अपने कार्य को निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. वर्षा अशोक सिंह, प्रधानाचार्य और नियंत्रक मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा, ने कोरोना काल में लैब टेक्नीशियन की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी लैब टेक्नीशियन ने सैंपल संग्रण, ट्रांसपोर्टेशन और जांच कार्य करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि लैब टेक्नीशियन के बिना जांच कार्य संभव नहीं है। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर दीपक गोयल और पैथोलॉजी लैब इंचार्ज डॉक्टर अंकुर गुप्ता भी उपस्थित थे। संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर ने कहा कि भीलवाड़ा जिला राजस्थान का एकमात्र जिला है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर का जांच कार्य किया जा रहा है, जिसमें लैब टेक्नीशियन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त और नवनियुक्त लैब टेक्नीशियन का सम्मान भी किया गया।
साथ ही समस्त ब्लॉक अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य और नियंत्रक डॉक्टर वर्षा सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी.पी. गोस्वामी द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री हरीवल्लभ शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री गोपाल डीडवानीया, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष भागचंद सोनी, कार्यालय मंत्री और सहकोषाध्यक्ष आत्माराम धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह कानावत, फारूक मोहम्मद, गोपाल लाल मीणा, संदीप शर्मा, मोहनलाल कुम्हार, रईस अहमद, शक्ति सिंह सिसोदिया, महिला प्रतिनिधि गायत्री जैन, अंजू सोमानी, हिना धवल, राबिया बाना, निकिता खोईवाल और कोमल प्रजापत ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा, जिला भर के लैब टेक्नीशियन भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल