मंडार (Mandar) थाना परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने सुशासन के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद, सीआई प्रवीण कुमार आचार्य के नेतृत्व में उपस्थित जवानों ने सुशासन, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के सिद्धांतों को अपने कार्य व्यवहार में शामिल करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आचार्य वह भटाना चौकी प्रभारी फ़गलू राम एएसआई मोहन लाल,कैलाश चंद ,हेड कॉन्स्टेबल कांतिलाल, हनुमानराम,जूठाराम देवासी,भानुप्रताप देवासी,सावलाराम, सहित थाने के अन्य जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
