
भीलवाड़ा (Bhilwara) ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर पैगंबर हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के 1500वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में, ऑल इंडिया मंसूरी समाज राजस्थान ने एक सराहनीय पहल की। समाज के राजस्थान प्रभारी डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी और राजस्थान प्रदेश सचिव हाजी जमालुद्दीन मंसूरी के नेतृत्व में महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती मरीजों के लिए फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गयज्ञं इस अवसर पर, डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी ने पैगंबर मुहम्मद के दिए हुए उत्कृष्ट संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बिना किसी धर्म-भेदभाव के जरूरतमंदों की मदद करने, सभी इंसानों का सम्मान करने, मिलजुल कर रहने और खुशियां बांटने की शिक्षाओं के बारे में बताया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ और डॉ. वीरभान, डॉ. असलम मंसूरी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और मुस्लिम समाज को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। उन्होंने मानवता की भलाई के लिए मंसूरी समाज द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की। अस्पताल के स्टाफ ने भी इस नेक काम में अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में हाजी नाथू मंसूरी, सरपरस्त हाजी सरवर मंसूरी, सरपरस्त पीरू मंसूरी, सुबरात मंसूरी, प्रचार मंत्री रफीक मोहम्मद जेठना, अमजद मंसूरी, पीरू मोहम्मद मंसूरी, मोहम्मद फारुख, रफीक मोहम्मद पंवार, इदरीश मंसूरी, तौसीफ मंसूरी, दिलशाद मंसूरी, अमजद मंसूरी, फैजान मंसूरी, इमरान मंसूरी और रुबीना मंसूरी समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल

 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		