राजसमंद (Rajsamand) जिला अग्रवाल समाज नवयुवक मंडल एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन भवन धोइंदा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया, वहीं 20 युवाओं ने जरूरत पडऩे पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। समाज अध्यक्ष रमेश हरलालका ने बताया कि युग प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें पीडि़त रोगियों की सेवा के लिए रक्तदान शिविर विशेष महत्व रखता है। महिला मंडल अध्यक्ष मोनिका गोयल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। युवा मंडल के मयंक थरपाल और निलेश मोदी ने शिविर संचालन में सहयोग किया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर ब्लड सेंटर की टीम के डॉ भागचंद रैगर, डॉ सैयद शाहाबाद, डॉ धर्मेंद्र कुमार, तकनीशियन कांतिलाल भील, राकेश मीणा, विजेंद्र पायल व प्रियंका ने रक्त संग्रहण कार्य में सहयोग किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ हेमंत कुमार बिंदल ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का होंसला अफजाई किया। प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस प्रेसिडेंट अरुण कुमार असीजा की प्रेरणा तथा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर के सफल आयोजन में आशीष मित्तल, अनुराग अग्रवाल, राकेश गोयल, कृष्णकुमार मंगल, प्रकाश कोठारी, हर्षवर्धन सिंह भाटी, प्रहलाद राय मूंदड़ा, गोपाललाल सरगरा, संरक्षक प्रहलाद थरपाल, अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष रमेश हरलालका, सलाहकार गिरीश अग्रवाल, सचिव राकेश गोयल, अनुराग अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मयंक थरपाल, लिलेश मोदी सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत