
Bhilwara। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और माधव गौशाला के संस्थापक सुरेश भाई ने कहा था कि वैचारिक कार्यों को लेकर परिषद की स्थापना हुई है। मंगलवार (8 अप्रैल 2025)को देव दुर्लभ टोली ने शपथ ग्रहण की थी। सुरेश भाई ने कहा था कि यह टोली सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाएगी और देश की रक्षा में योगदान देगी। यह साधना बहुत लंबे समय से चल रही थी और हमारे जीवन में यह अत्यंत आनंदित करने वाली प्रक्रिया थी। यह कार्यक्रम नए सदस्यों को भारतीय संस्कृति के आदर्शों को अविचल रखते हुए एक राष्ट्रीय एकता और सर्व समभाव के विश्व बंधुत्व को बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लेने के लिए आयोजित किया गया था।
सुरेश भाई मुख्य वक्ता के रूप में भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर की सातों शाखाओं के नव निर्वाचित दायित्वधारियों एवं नवीन सदस्यों के माधव गौशाला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि इस समारोह में विशिष्ट अतिथि सतीश भदादा ने अपने उदबोधन में कहा था कि हम सभी प्रकार के सेवा कार्यों के लिए सदैव अग्रणी हैं। विशिष्ट अतिथि राधाकृष्ण सोमानी ने कहा था कि भारत विकास परिषद सेवा कार्यों के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। योगेंद्र दत्त तिवारी ने कहा था कि परिषद ने भगवान राम के किरदारों का जीवंत दर्शन कराने का सराहनीय कार्य किया है।
समारोह के दौरान गायों को लापसी खिलाने के बाद नव निर्वाचित दायित्वधारियों और नवीन सदस्यों ने शपथ ली थी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, नेताजी सुभाष, मीरा, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद की शाखाओं के पदाधिकारियों और नवीन सदस्यों ने अपने दायित्व की शपथ ली थी। शपथ दिलाने वालों में शांतिलाल पानगढ़िया, पारस बोहरा, कैलाश अजमेरा, मुकेश लाठी, दिनेश शारदा, अमित सोनी और महावीर सोनी ने अलग-अलग शाखाओं के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई थी और दायित्व निर्वाह करने तथा परिषद का गौरव बढ़ाने का संकल्प दिलवाया था।
कार्यक्रम के दौरान कुडोज किड्स किंगडम विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मधुबाला मेडम के नेतृत्व में राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता का रूप धारण कर 20 मिनट तक बेहतरीन लघु नाटिका की प्रस्तुति दी थी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल