राजस्थान में सायला के दुदेश्वर महादेव मठ में सोमवार (9 सितंबर, 2024) को ग्राम पंचायत सायला को नगरपालिका बनाने पर ग्रामीणों की आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें नवगठित नगरपालिका सायला में अन्य किसी गांव को शामिल नही करने को लेकर चर्चा की गई। आमसभा में ग्रामीणों द्वारा नगरपालिका सायला में राजस्व ग्राम वीराणा को शामिल करने पर आपत्ति जताई गई।
साथ ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर नगरपालिका सायला में राजस्व गांव वीराना एवं अन्य किसी ग्राम पंचायत अथवा गांव को शामिल नही करने का निर्णय लिया गया तथा कहा कि सायला अगर नगरपालिका हेतु नियमों में आता है तो नगरपालिका बनाई जावें अन्यथा दूसरे गांव को जोडने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
इसके बाद सभी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सायला पहुंचे। जहां ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार हीरसिंह चारण को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नवगठित नगरपालिका सायला में जोडे गए राजस्व गांव वीराना को हटाने एवं अन्य किसी गांव को शामिल नही करने की मांग की। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।