
दांतराई (Dantrai) ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में भाखरली महादेव मंदिर के पास मे एक व्यक्ति द्वारा पहाड़ी क्षेत्र को तोड़कर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर वार्ड पंच महेंद्र अग्रवाल ने वार्ड संख्या 2 में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रूकवाने को लेकर ग्राम को अवगत करवाया। जिसको लेकर प्रसाशक बंबी देवी भाट व ग्राम विकास अधिकारी रमेशकुमार बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा अवैध रूप से अतिक्रमण निर्माण कार्य को रुकवाया।
अतिक्रमण की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दुरभाष पर एक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर सूचना दी। इसके बाद ग्राम पंचायत प्रशासक एंव सचिव ने मौके पर पहुंचकर मोतीलाल जैन के नाम से हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए नोटिस जारी किया ओर निर्माण स्थल पर चस्पा किया। ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण पर निर्माण कार्य को रोकने को लेकर अवगत करवाया वही आज 21 मार्च को भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करने को लेकर कहा।
अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत द्वारा कई बार अतिक्रमणियों को नोटिस जारी किए उसके बाद भी अतिक्रमण नोटिस को खाना पूर्ति मानते हुए निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत व उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर सख्ती से कार्रवाई करने को लेकर भी ग्रामीणों ने मांग की।
रिपोर्टर-लेहरचंद पुरोहित, दांतराई