
रेवदर (Revder) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी के तहत थाना हल्का क्षेत्र रेवदर के करोटी कस्बे में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान डिप्टी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तथा यातायात प्रभारी प्रकाश कुमार एएसआई द्वारा संचालित किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। साथ ही आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट पहनने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर समाजसेवी गणपत सिंह देवड़ा (निंम्बोड़ा) की ओर से दोपहिया वाहन चालकों को 20 हेलमेट वितरित किए गए। अभियान के दौरान दांतराई चौकी प्रभारी चुन्नीलाल भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
