जैसलमेर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की पालना के तहत एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के मध्यनजर नगरपरिषद के तत्वावधान में जैसलमेर शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए ‘‘प्लास्टिक मुक्त जैसलमेर अभियान’’ चलाया जा रहा है।
आयुक्त लजपालसिंह ने बताया कि इस दौरान नगरपरिषद् की ‘‘स्वच्छता विजिलेन्स टीम’’ व क्षैत्रिय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलिथिन/कैरी बैग जब्त करने की कार्यवाही शहर के हनुमान चौराहा एवं पुराना ग्रामीण बस स्टेण्ड क्षेत्र में की गई व लगभग 60 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलिथिन/कैरी बैग जब्त कर 9 हजार 1 सौ रू जुर्माना राशी वसुल की गई।
आयुक्त नगरपरिषद द्वारा इस संबंध में अपील की गई कि शहर के समस्त दुकानदार व ठेले चालक प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण व क्रय/विक्रय न करे व जैलसमेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने में नगर परिषद का सहयोग करे। उन्होंने बताया कि आगे भी जैसलमेर शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एवं ‘‘प्लास्टिक मुक्त जैसलमेर अभियान’’ के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलिथिन/कैरी बैग जब्त करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर