जैसलमेर। जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक की अवधि में मोबिलाइजेशन पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिले में मोबिलाइजेशन पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ जन जागरूकता रैली के माध्यम से गुरुवार को किया गया, परिवार कल्याण जागरूकता रैली को स्वास्थ्य भवन परिसर से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(परिवार कल्याण) डॉ एम डी सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ सोनी ने बताया कि जन जागरूकता रैली द्वारा विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान की अवधारणा का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया, जागरूकता रैली में प्रशिक्षणार्थी ए एन एम द्वारा परिवार सीमित रखने का संदेश दिया गया, इस अवसर पर डीपीसी उमेश आचार्य, नर्सिंग ट्यूटर लोकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक महिपाल सिंह व वार्डन पूजा कुमारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा,जैसलमेर