जैसलमेर। राजस्थान दिवस समारोह का जिला मुख्यालय पर जैन भवन में जिला स्तरीय निवेश उत्सव आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक (MLA) छोटूसिँह भाटी ने दो निवेशकों जिसमें जेएसडब्ल्यु रिन्युबल एजेंसी और ममताराव को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला स्तरीय निवेश उत्सव के दौरान जैसलमेर विधायक ने निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जैसलमेर जिला पर्यटन की दृष्टि से पूरे प्रदेश ही नहीं देश-दुनिया में अव्वल होने के साथ ही भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे विशाल महत्वपूर्ण जिला होने के कारण यहां खनिज सम्पदा की विपुल संभावनाए विद्यमान है।
सौलर व पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सीमावर्ती जिला बहुत बड़ा हब बन गया है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरुप इस दिशा में निवेशकों को जैसलमेर के आर्थिक एवं सर्वांगींण विकास में इन्वेंसमेंट के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए अपेक्षित सहयोग की भावना से आगे आने का आह्वान किया।
जिला स्तरीय समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, तहसीलदार पारसमल राठौड़, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक संतौष कुमारी, समाजसेवी महेन्द्र व्यास, कंवराजसिंह चौहान ,सुशीलकुमार व्यास, जुगल बोहरा, कमल भाटिया, जैनभवन के प्रभारी नेमीचंद जैन, रीको एव उद्योग विभाग के अधिकारीगण के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा