जैसलमेर। शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के हजारों निवासीयों के आवागमन के लिए सोमवार को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने सार्वजानिक टेम्पो सेवा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की
रामगढ़ बाय पास रोड़ पर स्थित लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी से आवागमन के लिए कॉलोनी आवंटन के 16 वर्ष बाद भी कोई यातायात साधन नही था जिससे कॉलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इसको लेकर लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी विकास समिति पिछले छः सात माह से जिला परिवहन कार्यालय से निवेदन कर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार सुबह 9 बजे टेंपो सेवा डाबला से सांवल कॉलोनी वाया डीटीओ ऑफिस, यूनियन चौराहा, गड़ीसर चौराहा, नगरपरिषद, नीरज बस स्टैंड, हनुमान चौराहा, गीता आश्रम, सीएमएचओ ऑफिस, मुक्तिधाम, देदानसर को कवर करते हुए शुरू की गई।
इस दौरान टेंपो सेवा यूनियन के अध्यक्ष गुलशेर खां कोहरी, उपाध्यक्ष पूनमाराम गाडी सचिव सुरेश सेन व कोषाध्यक्ष मांगीलाल नायक ने इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने की बात कही। समिति अध्यक्ष महेश वासु द्वारा कॉलोनी वासियों से इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की गई ताकि सेवा सुचारू व अनवरत रूप से चलती रहे।
कार्यक्रम के दौरान समिति के महेश वासु, खेताराम सुथार, बाबूलाल लिलावत, पीराराम प्रजापत,किशनलाल जाखड़ तथा पूनम सिंह दूजासर, स्वरूपसिंह देवड़ा, मदनगिरी, प्रेमप्रकाश शर्मा, गिरधरसिंह, जेतमालसिंह,गेमराराम रूपसी, मगाराम, भवानीसिंह, ताराचंद सुथार, मोहनलाल कुमावत, देवेंद्रसिंह यादव, टेहलाराम के साथ बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे । सभी ने खुशी जाहिर करते हुए,परिवहन विभाग एवं टेंपो यूनियन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर