
बाड़मेर (Barmer) भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग की ओर से पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत बलाई मंे जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की ओर से जलग्रहण महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी स्वरूपसिंह खारा एवं अधीक्षण अभियंता फरसा राम गौड़ उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाजसेवी स्वरूपसिंह खारा ने जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की ओर से कराये जा रहे जल संरक्षण कार्याे की सराहना करते हुए ग्रामीणो को जल संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्हांेने कहा कि जल एवं जंगल के संरक्षण के लिए जन सहभागिता जरूरी है। जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता फरसा राम गौड ने जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण की योजना के बारे बताया। सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने सरकार की ओर से चलाई जा रही जलग्रहण परियोजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति के बारे मंे अवगत कराया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान छात्राओं की ओर से रंगोली बनाई गई। ग्रामीणों की ओर से पौधारोपण कार्य एवं श्रमदान किया गया। इस दौरान जल संरक्षण संरचनाओं का लोकार्पण एवं भुमि पूजन , प्रभात फेरी ,निबंध लेखन के साथ महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर देवी सिंह, बीसू कला सरपंच शंकर सिंह, बलाई सरपंच प्रतिनिधि नरपत सिंह, प्राचार्य हाकम गोयल ,सहायक अभियंता सतनाम सिंह , राजेंद्र कुमार, गोविन्द सबरवाल, कनिष्ठ अभियंता अभिषेक बैरवा ,चांद कुमार, महेश कुमार , अभय सिंह, कानसिंह राजगुरु , जबर सिंह, दलपत बालवा, विक्रम सिंह, पुखराज सिंह, जलग्रहण समिति के सदस्य एवं सचिव,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
