रानीवाड़ा (Raniwara) जीएसटी का फायदा ग्राहको को मिले स्वदेशी अपनाने का आह्वान शहर के माली धर्मशाला में जीएसटी रिफॉर्म पर शुक्रवार को जीएसटी अधिकारीयो व व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में जीएसटी (GST) अधिकारियों ने सरकार की और से जीएसटी स्लैब में किये बदलाव की जानकारी देते हुए उधमियो व व्यापारियों को इसका फायदा ग्राहको को देने की बात कही भाजपा के एक्स एमएलए नारायण सिंग देवल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के आम नागरिक व व्यापारी वर्ग का ध्यान रखते हुए दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं में जीएसटी कम कर दिया है और कई पर तो हटा दिया है। जिसका फायदा भी ग्राहको को मिलता है। बैठक को सीटीओ प्रकाश जी विश्नोई द्वारा भी कहा गया की इसका फायदा व्यापारी ग्राहको को देगे और व्यापारियों से निवेदन भी किया की इसमें आप को कोई नुकसान नहीं होगा। आप को अपने पुराने स्टॉक पर आप की क्रेडिट आप के खाते में जमा रहेगी एलआईसी और हेल्थ बीमा पर भी जीएसटी शून्य कर दिया है। ऐसी जानकारी दी गई बैठक को सीए प्रवीण माली ने भी व्यापारी को समझाया जीएसटी के बारे में और कहा कि कोई परेशानी आये तो मुझसे संपर्क कर सकते हो बैठक के अन्त में सभी व्यापारियों का धन्यवाद हरीश माहेश्वरी द्वारा किया गया और एक विशाल रेली द्वारा पुलिस चौकी के सामने समापन किया गया। बैठक में जीएसटी अधिकार ओमप्रकाश जी बिश्नोई, नरेश जी मोदी, नरपत जी, रामारामजी, व्यापार मंडल से रमेश जी माली, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल,मूलाराम जी माली, छेल सिंग जी सोलंकी, कांतिलाल जी माहेश्वरी,मोहन बाबूलालजी, सोमाराम चौधरी, फुलसिंग देवड़ा, मंडल अध्यक्ष रमेश जी आजना, अशोक जी जैन, छगनलाल जी, कैलाश जी, सलीम ख़ान, और काफ़ी संख्या में अन्य व्यापारी भी सामिल हुए।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा