जैसलमेर (Jaisalmer) फलसूंड रोड स्थित व्यासों की बगीची, पोकरण में पोकरण व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित बैठक में स्टेट जीएसटी विभाग से जॉइंट कमिश्नर पंकज पंवार, असिस्टेंट कमिश्नर जीवन गिरि, राज्य कर अधिकारी विक्रम सिंह सहित पोकरण व्यापार मण्डल के समस्त व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर पंकज पंवार ने जीएसटी परिषद् की 56वीं बैठक में की गई सिफारिशों के बाद जीएसटी (GST) की कर दरों में की गई अभूतपूर्व कमी के विषय में सेक्टर वाइज विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, कहा कि जीएसटी में पहले प्रचलित 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की कर दर श्रेणी को समाप्त कर दिया गया है। इस कर दरों में कमी से अब उपभोक्ता को सामान सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही, आम आदमी के लिए रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों पर कर दर घटाकर उसे दीपावली का उपहार दिया गया है। इन बदलावों को 22 सितंबर 2025 से प्रभावी किया गया है। इस दौरान बैठक मौजूद व्यापारिगणों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। जॉइंट कमिश्नर पंवार ने व्यापारिक मण्डल से यह लाभ अंतिम उपभोक्ता तक आवश्यक रूप से पहुंचाने की अपील भी की। साथ ही, नियमित रूप से रिटर्न फाइलिंग और अन्य जीएसटी अनुपालना के लिए भी समझाइश की एवं कहा कि यह पहल व्यापारियों को नई कर संरचना का लाभ उठाने और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। इस दौरान पोकरण शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश व्यास, श्यामजी राठी, रामेश्वर गुचिया, जगदीश राजपुरोहित, धूड़ाराम सोनी, अब्दुल गफ्फार, कैलाश माली, विष्णु थानवी, मुरलीधर राठी, सीए योगेश भूतड़ा, सीए रविकान्त राठी, सीए जितेन्द्र चाण्डक सहित लगभग 100 व्यापारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा