Barmer। खत्री सामूहिक विवाह संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष जय नारायण खत्री ने की। बैठक में संस्थान द्वारा इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले खत्री समाज के छठे सामूहिक विवाह महा महोत्सव के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक की शुरुआत में, सामूहिक विवाह महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के मुख्य संरक्षक नंदकिशोर छूँछा ने बताया कि खत्री सामूहिक विवाह संस्थान 2 नवंबर 2025 को खत्री समाज के छठे सामूहिक विवाह महा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान इससे पहले पांच सफल सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन कर चुका है।
संस्थान के मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल डलोरा ने बताया कि सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन फिजूलखर्ची से बचने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। संस्थान ने अब तक पांच सफल सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए हैं। जिनमें 28, 44, 31, 32 और 33 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। इस बार छठे सामूहिक विवाह महा महोत्सव में 51 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य है। यह समारोह 2 नवंबर 2025 को स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जहां वर-वधू के विवाह की सभी रस्में निभाई जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि संस्थान प्रत्येक जोड़े को शादी का सूट और घरेलू उपयोग की वस्तुएं प्रदान करेगा। जबकि भामाशाह जोड़ों को उपहार वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त विवाह समारोह में आने वाले वर और वधू के रिश्तेदारों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रत्येक जोड़े को 25 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि का अनुदान दी जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है। जागरूक टाइम्स के लिए बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल