
पाली (Pali) मंगलवार 7 अक्टूबर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा राजस्थान के महिला प्रकोष्ठ की और से ब्यावर में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में पाली से जांगिड समाज की महिला जिला अध्यक्ष राजरानी डिगोरियां के नैतृत्व में दो बसो में समाज की 80 बहनो और माताओं ने ब्यावर जाकर सम्मेलन में सहभागिता निभाई।
राजरानी डिगोरियां ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मोती महल गार्डन, सातपुलिया, अजमेर रोड, ब्यावर में जांगिड समाज की सेकंडों महिलाओं को- “महिलाओं की सहभागिता, सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की मातृशक्ति अपनी संतानों को पढ़ाकर धार्मिक और संस्कारित बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहां की शिक्षा एवं संस्कारों का महत्व रहा है और आगे भी रहेगा। इस दौरान पाली से गये महिला दल की बहनों एवं माताओं का आयोजकों द्वारा स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट में दिये गये।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य