देसूरी। निकाह नबी की सुन्नत है इसे आसान बनाएं फिजूल खर्ची वह दिखावें से हमें बचाना चाहिए उक्त उद्गार शहर काजी हाजी कमरूद्दीन रिजवी ने मुस्लिम युवा खिदमत समिति द्वारा मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने उद्बोधन में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन का मकसद गरीब अमीर का एक साथ निर्वाह हो जाना है। ऐसे आयोजन में हमें तन मन धन से सहयोग करना चाहिए।
सामूहिक विवाह सम्मेलन नूर शाह बाबा मस्तान शाह बाबा की दरगाह प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे जिन्हें शहर काजी मौलाना कमरुद्दीन रिजवी, मौलाना अब्दुल करीम निजामी, मौलाना मुश्फिक अशरफी, मौलाना फिरदौस, मौलाना जुल्फिकार, मौलाना शहजाद, मौलाना सिराजुल इस्लाम, मौलाना इलाही बक्ष, मौलाना अब्दुल सालेह ने निकाह की रस्म को अदा कराया। मौलाना मोहम्मद यूनुस व मौलाना अला बख्श ने तकरीर की वहीं मौलाना अला बक्श ने निकाह की कामयाबी व दीन दुनिया की भलाई के लिए दुआए मांगी।
निकाह के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। मुस्लिम युवा खिदमत समिति द्वारा यह पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें मात्र एक रुपए में निकाह के फरआयज को अंजाम दिया गया। संचालन आमीर रजा ने किया। अध्यक्ष मोहम्मद साकीर राजा सिलावट सुलेमान पठान (सेकेट्री), अकबर पठान (केशियर) सैय्यद साजिद अली, बाबू खां मेहर, फकीर मोहम्मद पठान, गय्यूर अहमद कुरैशी, असलम ताजक, युसूफ रजा खान, यासीन अंसारी, हाजी अब्दुल वाव सिलावट, मोहम्मद सलीम,
रिजवान सिलावट, ज़ुल्फीकार अहमद, एडवोकेट आमिर खान शाहबाज खान, शेरू मोहम्मद, साहिल घोसी, अकील पठान, सरफराज खोखर, राजू सिद्दीकी, सहजाद सिलावट, असलम मेहर, साबिर घोसी अरशद सिलावट, सद्दाम हुसैन शेख, शाहनवाज शाह, साजिद खान सिपाही, असलम पठान, शेर शाह साजिद सिपाही नासिर सिलावट सोहेल छिपा सरफराज फिरोज खान सहित कमेटी मेंबरान ने अपनी महती सेवाएं दी।
रिजवान भुर्जी सैयद जुल्फिकार, अली हाजी मोइनुद्दीन, राणावास अयूब लोहार सोजत रोड गय्यूर अहमद कुरैशी, फकीर मोहम्मद पठान, हाजी मोहम्मद अकबर पठान हाजी मेहबूब टी, मोहम्मद खान पठान सिकन्दर खान, अब्दुल समद राही,यासीन रॉयल, हाजी हबीबुर्रहमान खरादी, मास्टर अब्दुल सलीम, शरीफ खान गुडिया, साबिर छीपा धाकड़ी, असलम खरादी, अनवर पठान, सईद कुरैशी मोहम्मद रफीक मास्टर आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।