
मंडार (Mandar) जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों एंव संपति संबधित अपराधो की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रात्रिकालीन गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान तीन बत्ती रोड पर सरकारी अस्पताल के आगे खड़े संदिग्ध युवक से गश्त में तैनात आरएसी टीकमा राम ने पूछताछ करने का प्रयास किया तो युवक वर्दी में पुलिस को देख भागने लगा। हिम्मत रखकर कांस्टेबल ने उसका पीछा किया तो संदिग्ध बीच रास्ते में ही थैला डालकर भागने में कामयाब हो गया। थैले में चार पिस्टल मिले।सूचना मिलते ही मंडार,रेवदर तथा भटाना चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। मंडार समेत आसपास गांवों का चप्पा चप्पा भी छान मारा लेकिन,संदिग्ध आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने संदिग्ध अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी एएसआई मोहनलाल विश्नोई के अनुसार मंगलवार रात्रि गश्त में तैनात आरएसी कानि. टीकमाराम को मण्डार शहर में सरकारी अस्पताल के सामने एक संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति एक दुकान के आगे खडा मिला। जिससे आरएसी कानि टीकमाराम ने संदिग्ध युवक को देख मोटरसाइकिल देख रोककर संदिग्ध से पुछताछ करने का प्रयास किया। संदिग्ध युवक पुलिस को वर्दी में देखकर भागने लगा। जिस पर आरएसी कानि. टीकमाराम ने बहादुरीपुर्वक अपनी जान को जोखिम में डालकर संदिग्ध युवक का पीछा किया। तो संदिग्ध अज्ञात युवक ने अपने कब्जेशुदा एक काले रंग का बैग गली में फेंक कर फरार हो गया। किसकी सूचना मिलते ही चारों ओर नाकाबंदी करवाई मंडार,रेवदर तथा भटाना चौकी के अधिकारी तथा पुलिसकर्मियों ने हर संभावित स्थानो पर छप्पा छप्पा छान मार तलाश के की गई।मगर संदिग्ध व्यक्ति दस्तीयाब नही हुआ। संदिग्ध अज्ञात युवक गली में फेंके गये बैग की तलाशी ली गई। तो बैग में चार देशी कटटे (पिस्टलनुमा खाली मैगजीन वाली) मिलने पर देशी कटटो को जब्त किये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। संदिग्ध व्यक्ति की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर दस्तीयाबी के प्रयास जारी है। ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। खैर यह जांच का विषय है।
शाम को जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचे मंडार थाने प्रेस वार्ता की
मंडार के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान बुधवार शाम को मंडार थाना पंहुचे तो पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर बुधवार की रात करीब 3 बजे के आसपास एक संद्धिगत युवक का पीछा कर चार देशी कट्टे बरामद करने के मामले में बताया की बहुत जल्द इस का खुलासा किया जायेगा साथ ही उन्होंने गांव की अनेक समस्या को भी सुना और बीट कांस्टेबल को निर्देश जारी करते हुए कहा जहां जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वह अगर बंद है तो संबंधित मालिक से मील कर उन केमरे को चालू करवाया जाये। ताकी किसी भी तरह की घटनाएं होने पर पुलिस को आसानी हो साथ ही असरफी भाटी ने बताया की हाईवे रोड पर निकलने वाले ट्रक से जो पाउडर गिरता है उसे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है इस लिए उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के देने के साथ संबंधित कंपनी मालिक से बात करने के निर्देश दिए गए। साथ जीस जवान ने बुधवार की रात्रि हिम्मत दिखाते हुए जो हथियार पकड़े उसके लिए जवान को सहाबासी दी गई। इस मौके पर उन्होंने गांव की समस्यायों को सुनकर जिला स्तर पर निवारण करने का आश्वासन दिया गया साथ ही थाने का भी निरीक्षण कर अनेक दिशा में दिए गए। इस दौरान रेवदर उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, एएसआई दिनेश कुमार रावल,हेड र्कास्टेबल कांतिलाल राणा,हेड र्कास्टेबल गणेशा राम,आसूचना अधिकारी कुलदीप सिंह,सोहन लाल, जूठाराम, आशुराम,भंवरलाल, मोड़ाराम राणा कालूराम,सहित कही मौजूद थे।
रिपोर्ट- अशरफ भाटी