मंडार (Mandar) श्रेत्र के ग्राम पंचायत पादर के ढिबडी गांव में सोमवार उस वक्त गांव में सनसनी फ़ैल गई जब गांव के एक कुएं में एक साथ तीन जनों की लाश मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ढिबडी गांव के भावाराम रबारी, सरपंच प्रतिनिधि धिराराम देवासी ने बताया कि हमारे गांव में परिवार सहित निवास करनी वाली श्री मति जमना देवी पत्नी केवाराम देवासी निवासी ढिबडी का विवाह गांव के केवाराम साथ विवाह हुआ था। उसके एक बेटी ढाई साल की थी उसके आठ दिन पूर्व एक ओर बच्ची को जन्म हुआ था उसका पति गुजरात में भेड़ बकरी लेकर गया हुआ था। केवाराम के काका भावाराम ने रबारी ने बताया की रविवार की रात्रि में केवाराम की पत्नी जमना देवी उसके पीहर में भोजन करने के बाद पुरा परिवार सौ गया था। मगर सुबह उठकर देखा तो केवाराम की पत्नी और उसकी दुधमुंही बच्ची ओर ढाई साल की बच्ची घर के अंदर नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने इधर उधर जाकर देखा तो गांव में पुराने कुएं के पास एक लाल रंग की चादर नजर आई तो घर वालों ने कुएं में जाकर देखा तो दुधमुंही बच्ची का शव पानी पर तहर रहा था। जीस पर मौके पर भारी संख्या में भीड जमा होने के बाद सुचना पर मंडार थाने के सीआई प्रवीण आचार्य ,भटाना चौकी प्रभारी फगलू राम ,हैडकोस्टेबल गणेश राम मय जाब्ता मौके पर पंहुचकर इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता भी मौके पर पंहुचकर मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई जीस पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारे लाल व जिला कलेक्टर घटना स्थल पर पहुंचे । प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाल कर मंडार सरकारी अस्पताल लाया गया है। तहसीलदार रेवदर की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। थाना प्रभारी मंडार ने बताया की प्रथम दुष्टी से मामला आत्महत्या का है मामला रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच रेवदर तहसीलदार द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
