
मंडार (Mandar) शुक्रवार को पुलिस,खनन तथा परिवहन विभाग की ओर सेअवैध खनन पर संयुक्त करवाई कर ग्रेनाइट से भरे दो ट्रेलरों को जब्त किया गया। खनिज विभाग की टीम को ट्रेलर चालक के पास से नही मिला ई रवन्ना। ई रवन्ना की वैधता कई घंटो पहले पूरी हो गई थी।उसके बाद भी अवैध रूप से ग्रेनाइट का परिवहन किया जा रहा था। ग्रेनाइट से भरे दोनों ट्रेलर को जब्त कर रखवाया गया। करवाई में खनन विभाग के भाखर राम, एएसआई कैलाश चन्द,परिवहन विभाग जोहरा राम मीणा कारवाई में शामिल थे। अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान को लेकर सरकार की ओर से पंद्रह जनवरी तक लगातार कार्यवाही करने के निर्देश है।जिसके तहत अवैध खनन की रोकथाम को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं। खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीमों का भी गठन किया गया। शुक्रवार को पुलिस, खनन,परिवहन विभाग की टीम ने ग्रेनाइट से भरे दो ट्रैलर को किया जब्त किया। खनन विभाग ने विभागीय कार्यवाही शुरू कर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। ज्ञातव्य रहे की वर्तमान में अवैध खनन को लेकर पुलिस,खनन तथा परिवहन विभाग की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन, यह नकेल जारी रहेगी या अभियान पूरा होने के बाद…।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
