मंडार (Mandar) गुजरात एलसीबी पुलिस ने बनासकांठा जिले के पांथावाडा थाना क्षेत्र के कुचावाड़ा टोल नाके के पास नाकाबंदी कर की करवाई के दौरान एक ट्रक से सफेद पावडर के भरे कट्टो के नीचे से अंग्रेजी शराब के 890 कर्टन यानी 23208 बोतले बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बनासकांठा जिले की सबसे बड़ी करवाई बता बरामद शराब की वाहन समेत डेढ़ करोड़ से अधिक आंकी गई है। राजस्थान के सभी थानों को धत्ता बताया लेकिन, बॉर्डर पार करने के बाद गुजरात में पकड़ी गई। गुजरात पांथावाडा पुलिस के अनुसार बनासकांठा एलसीबी टीम की कुचावाड़ा टोल नाके के पास बुधवार को नाकाबंदी के दौरान आए ट्रक की तलाशी ली गई। नाकाबंदी को देख चालक के होश फाख्ता हो गए ट्रक में सफेद पावडर के कट्टो जे नीचे अंग्रेजी शराब के 890 कर्टन में 23208 बोतले बरामद कर चालक राजस्थान बाड़मेर जिलांतर्गत सुवाला शिव निवासी आरिफ खान पुत्र शबी खान को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बरामद शराब को एक करोड़ छत्तीस लाख 66 हजार 848 रुपए तथा वाहन समेत एक करोड़ चियासठ लाख 76 हजार 848 रुपए आंकी गई है। जो अब तक की सबसे बड़ी करवाई है। शराब तस्करी के आरोपों में बदनाम हो चुकी सिरोही पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले नौ महीनों में मंडार थाने की एक भी बड़ी करवाई नहीं हुई है। जबकि,आबूरोड तथा गुजरात पुलिस कारवाई कर रही है। गुजरात सीमा में जाते ही गुजरात पुलिस धर दबोच रही है। थाने के सामने से गुजर रही अवैध शराब की खेप के गुजरात में पकड़े जाने के बाद जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे है।
मंडार पुलिस ने नौ महीनों से नहीं की बड़ी कार्रवाई
मंडार पुलिस ने पिछले नौ महीनों में अवैध शराब के खिलाफ एक भी बड़ी कार्रवाई नहीं की है, जबकि मंडार थाने को पार करते ही गुजरात की पुलिस चौकियों पर शराब की खेप पकड़ी जा रही है। पाथावाडा पुलिस ने अनुसार मंडार की तरफ से आए ट्रक की तलाशी लेने के दौरान ट्रक चालक ने गुमराह करने की कोशिश करते है। उसके बावजूद सघन तलाशी जे बाद शराब पाए जाने पर दबोच लिया जाता है। गुजरात बॉर्डर से लगते दूसरे थाने आबूरोड रीको की ओर से जहां लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं मंडार पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
