
मंडार (Mandar) श्रेत्र के ग्राम पंचायत रोहुआ गांव के पास आज सुबह एकाएक जंगल से एक लेपर्ड ने गांव के पास आए खेतों में प्रवेश करने के बाद लेपर्ड ने एकाएक खेत में काम कर रहै 4 लोगों को घायल कर दिया। साथ ही जंगल की तरफ भागते समय लेपर्ड कुएं के कांटों की बाड़ के पास लगे लोहे के तारों में उलझ गया। जिसके कारण लेपर्ड तारों से उलझने के कारण मौके पर जोर जोर से दहाड़ मारने लगा मगर लोहे का तार मजबूती के साथ उसके पैर में फंस जाने के कारण लेपर्ड करीब पांच घंटे तक तारों में फंसा रहा तो सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थवहीं घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।पर पंहुचे रोहुआ के कर्षनवीर सिंह देवड़ा ने लोगों की भीड़ मौके से हटाने के बाद इसकी सुचना सिरोही वन विभाग को लेकर मौके पर बुलाया गया। सिरोही रेंजर ललीत सिंह, जसवंतपुरा नाका प्रभारी भागीरथ ,सुनील,दिपक टीम उपस्थित थीं।ग्रामीण वीरमाराम ने बताया-लेपर्ड रविवार सुबह 8 बजे गांव के मानपुरा कुएं पर पहली बार दिखाई दिया। लेपर्ड ने सुबह 3 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमला कर भागने के दौरान वह खेतों पर की गई तारबंदी में उलझ गया और आजाद होने के छटपटाता रहा। दोपहर करीब 3 बजे लेपर्ड तारबंदी से आजाद होकर गांव के जंगल में भाग गया। लेपर्ड के हमले में अजमल भील, बीजाराम भील, अवसीराम भील और भेराराम भील घायल हुए है। सिरोड़ी रेंज की टीम गांव पहुंची, लेपर्ड जंगल में भागा टीम कर रही ट्रैक्यूलाइज करने का प्रयास मगर जंगल में
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
