मंडार (Mandar) गुजरात सीमा ओर स्थित पेट्रोल तथा सीएनजी पंप बुधवार अपराह्न सीएनजी भरवाने के पहले ही इक्को कार में शॉट सर्किट से आग लग गई। पंप चालकों ने अग्नि शमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन,सफल नहीं हुए। पास में ही एक मोटर गैरेज पर खड़े मंडार पुलिस के आसूचना अधिकारी कुलदीप सिंह भाटी ने दौड़कर पंप संचालकों तथा कर्मियों के सहयोग से वाहन को धक्का देकर पंप से दूर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन,एक जेसीबी के माध्यम से धक्का दिलवा सड़क तक वाहन को लाया तथा दोनों तरफ से रास्ता बंद करवाया। उधर, सूचना मिलते पुलिस मय जाब्ता पहुंचे। ज्ञातव्य रहे घटना स्थल के आसपास तीन पंप संचालित है। पुलिस कर्मी भाटी की सूझबूझ तथा हिम्मत से बड़ी घटना होने से बची। इक्को चालक बासन निवासी सज़िर खान पुत्र समीम खान ने बताया अपराह्न सवा बारह बजे वह सवारियां लेकर मंडार आया था। सवारियां खालीकर गुजरात सीमा पर स्थित सीएनजी पंप पर गैस भरवाने आया था। गैस भरने के लिए पहले से एक वाहन खड़ा होने से वह उतर कर पेशाब करने गया था। आने पर दूसरे वाहन चालक ने बताया अंदर से धुआं निकल आग का तो ले रहा था। पंप कर्मी जुआरभाई देवड़ा आने फायर उपकरण से बुझाने का प्रयास किया। चिल्लाने की आज सुन पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह भाटी तथा गैरेज संचालक सोहेल खान दौड़ कर आए और जलती इक्को को धक्का देकर थोड़ा दूर किया। लेकिन,पास में पंप को देख कर भाटी ने जा रही जेसीबी को बुला धक्का देकर सड़क तक ले गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कार में गैस अभी तक भरवाया ही नहीं था तथा थोड़ी मात्रा मे होने से जलकर स्वाह हो गया। बाद में पानी जा टैंकर बुला आग पर काबू पा लिया। इसके पूर्व बस स्टेंड से कार में बैठकर आए गुजरात ख़िमत निवासी दयाराम तथा सजना देवी तथा मोया देवी ने बताया इक्को से सभी उतर गए थे,गैस भरवानी बाकी थे। चालक पेशाब करने गया था। बड़ा हादसा होने पर दमकल की व्यवस्था नहीं होना प्रश्नवाचक है। पूर्व में भी गैस रिसाव जैसी घटनाएं हो चुकी है इस दौरान हैड कास्टेबल कांतिलाल राणा, हैड कास्टेबल गणेशा राम,कास्टेबल दशरथ सिंह, मूला राम,राजूभाई, हेमाराम, अमराराम,अरविन कुमार ,कालूराम,सहित कही ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
