
मंडार (Mandar) श्रेत्र के ग्राम पंचायत जेतावाडा में जागेश्वर मंदिर परिसर में प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रवीण भाई साह के द्वारा आयोजित इस स्नेह मिलन समारोह में जेतावाडा गांव के सभी समाज के लोगों के साथ बैठक आयोजित कर गांव के विकास कार्य पर चर्चा करने के साथ गांव में जो समस्या है उस समस्याओं का किस तरह से निवारण हो उस पर सभी लोगों ने राय रखी ।
गुजरात के गांधीनगर डायरेक्टर के पंहुचने पर जोरदार स्वागत
मंडार आज दुपहर में मां सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिपावली स्नेह मिलन समारोह के मौके पर कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह महाराज राजस्थान शेखावाटी खेतड़ी, ए ,आर पटेल डायरेक्टर ऑफ़ प्रॉसीक्यूशन गांधीनगर गुजरात के जेतावाडा पंहुचने पर गांव के लोगों के साथ मां सेवा ट्रस्ट के प्रवीन भाई साह ,ओर राजेश कुमार शाह द्वारा स्वागत किया गया।, ए ,आर पटेल डायरेक्टर ऑफ़ प्रॉसीक्यूशन गांधीनगर गुजरात को जेड प्लस सुरक्षा होने के कारण जेतावाडा पंहुचने जगह जगह पुलिस के जवान के साथ डाग स्क्वायड टीम भी तेनात रही।दुपहर में ए ,आर पटेल डायरेक्टर ऑफ़ प्रॉसीक्यूशन गांधीनगर गुजरात जेतावाडा जोगेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने कै बाद मौके पर जमा बेठे गांव के लोगों के बीच पंहुचकर कहा की गांवों में इस तरह का प्रेम देकर मन प्रसन्न होता है इसी तरह से सभी को प्रेम भाव के साथ रहना चाहिए ताकि उसे गांव खुशहाल होता है।
रिपोर्ट- अशरफ भाटी
