
मंडार ( Mandar) प्रदेश में हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर सक्रिय हुई मंडार पुलिस लगातार कार्रवाई कर है। मंडार पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि तक मंडार थानाधिकारी की अगुआई में एएसआई मोहनलाल विश्नोई तथा हेडकॉनिस्टेबल गणेशराम में टीम ने गुरुवार देर रात तक हाईवे पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कुल 13 वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना वसूला और तीन वाहन जब्त किए। नशे में मिले चालकों का मेडिकल करवाया गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार रात्रि थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह की उपस्थिति में एएसआई मोहनलाल विश्नोई तथा हेडकॉनिस्टेबल गणेशराम मय जाब्ता तथा अस्थाई चौकी टीम ने थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवेपर मंडार टोल नाके के पास तथा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर गुरुवार देर रात्रि तक कार्रवाई की। जिसमें बिना सीट बेल्ट चार, गलत दिशा में वाहन चलाने पर एक, बिना कागजात एक व शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो जनों को पकड़ कर चालान किए और तीन वाहन जब्त किए गए । पुलिस की ढाबों लगातार पैनी नजर एएसआई मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि हाईवे पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। लगातार ढाबा संचालकों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस लगातार नाकाबंदी कर शराबी चालकों तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर करवाई की जा रही है। टीम में एएसआई मोहन लाल विश्नोई, हैडकांस्टेबल गणेश राम, आसूचना अधिकारी कुलदीप सिंह भाटी, कालूराम, श्रीराम तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
