मंडार (Mandaar) शहर में बस स्टैंड पर एवं तीन रास्ते पर जाम की स्थिति होना आम बात हो चुकी है एवं यहां पर बेहतरीन खड़े रहते वाहनों से यातायात जाम हो जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इन दोनों ही जगह पर यातायात पुलिस की नियुक्ति भी की हुई है, लेकिन अव्यवस्थित वाहन पार्किंग कर देने से रास्ता जाम हो जाता है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर सुबह 9 बजे से ही यातायात जाम होने की स्थिति बन जाती है जिसके चलते आम राहगीरों का पैदल वहां से गुजरना एवं दोपहिया वाहनों का रोड क्रॉस करके आगे जाना काफी संकट से भरा नजर आता है तो इसी मार्गपर कई निजी वाहन भी सड़क के बीच में ही वाहन को खड़ा कर देते हैं एवं घंटे तक वहां पर खड़े रहने से वहां आवाजाही की स्थिति भी नहीं रहती एवं वाहन चालक यात्रियों के लिए सड़क के किनारे पर ही वाहन को खड़ा कर देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे निजी वाहनों के खिलाफ एक अभियान चला कर उन्हें सड़क किनारे से हटाने की कार्यवाही प्रशासन को करनी चाहिए, ताकि आम जनता को इसका पूरा फायदा मिल सके एवं आवागमन में कोई भी समस्या पैदा नहीं हो। ज्ञात रहे की सड़क के दोनों और निजी वाहनों के खड़े रहने से स्थानीय वाहन चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
