भीलवाड़ा। लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, कांकरोली में राज्य स्तरीय शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महेश सेवा समिति के निर्देशक व प्रभारी दिलीप तोषनीवाल एवं चंद्र प्रकाश काल्या ने बताया कि इस शैक्षणिक प्रदर्शनी में Maheshwari Public School गर्ल्स आजाद नगर कि छात्राएं सभी विषय में विजेता रहीं।
इसमें सामाजिक विज्ञान विषय में सिद्धि शर्मा और यशस्वी पामेचा ने प्रथम स्थान, लोक कला में अनन्या राठौड़ एवं साची बापना ने प्रथम स्थान, क्राफ्ट में याशिका अग्रवाल और भावी नाहर ने प्रथम स्थान विज्ञान में दर्शिता अरोड़ा और नंदिनी आर्य ने दूसरा स्थान, गणित में नव्या लढ़ा और साक्षी सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया एवं सह सचिव प्रहलाद राय हिंगड़ ने विद्यालय के अध्यापक लक्षमण विश्नोई, अमृता सिंह, सुनीता सोनी, प्राची नाहर, डॉली शर्मा एवं देवेन्द्र सेन की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह योगदान देने कि सलाह दी तथा सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्राएं कला, विज्ञान, गणित, सामाजिक ज्ञान सभी विषय और खेलो में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दे रही हैं। हर क्षेत्र में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन ही माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की पहचान है। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती रुचि रस्तोगी ने सभी छात्राओं को बधाई दी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल