भीलवाड़ा (Bhilwara) में पहली बार माहेश्वरी महिलाओं के लिए माहेश्वरी महिला स्पोर्ट्स एंड फन क्लब द्वारा सिंतोलिया महोत्सव 2026 का सफल व भव्य आयोजन किया गया। माहेश्वरी महिला स्पोर्ट्स एंड फन क्लब के तत्वावधान में “उड़ती पतंगे, उछलते पत्थर” थीम पर सिंतोलिया महोत्सव का भव्य आयोजन 14 जनवरी 2026 को महेश एकेडमी परिसर में किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं को खेल, मनोरंजन एवं सामाजिक सहभागिता के माध्यम से सशक्त बनाना है। इस आयोजन में महिलाओं की 24 टीमों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। जिनके नाम नक्षत्रों के नाम पर रखे गए। कार्यक्रम की शुरुआत भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, महेश सेवा समिति के राजेंद्र कचोलिया मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्षा सीमा कोगटा जिला अध्यक्षा प्रीति लोहिया सचिव भारती बाहेती नगर संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर सुमन सोनी द्वारा की गई। क्लब की चेयरपर्सन निशा सोनी डायरेक्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन सोनल माहेश्वरी और डायरेक्टर ऑफ़ फाइनेंस कल्पना सोमानी के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। कोच महिपाल सर व डॉ युवराज सिंह, शैलेंद्र सिंह द्वारा 24 टीमों के मध्य सितोलिया प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर टीम पुनर्वसु, द्वितीय स्थान पर टीम रोहिणी व तृतीय स्थान पर टीम अश्विनी रही। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. चेतना जागेटिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगीयो को ज्योति लाठी स2ब दचं की तरफ से ट्रॉफीज दी गई। महोत्सव की व्यवस्थाओं में प्रभारी डॉ चेतना जागेटिया, वंदना सोनी, अनु मोदी, ज्योति लाठी, सोनू कोगटा, प्रतीक्षा मेलाना, अमिता मुंदड़ा, सुमित्रा भदादा, आशा देवपुरा, हीर जागेटिया एवं लीला राठी का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों द्वारा सभी महिलाओं को इस उत्सव में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
